फर्रूखाबाद आरोही टुडे न्यूज – रूपापुर चीनी मिल ने गन्ना किसानों के प्लांट पर फील्ड डे कार्यक्रम में गन्ना उपज बढ़ाओ इनाम पाओ अभियान के तहत ग्राम हरपालपुर के किसान शिवकुमार सिंह के शरद कालीन गन्ना प्लांट आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 100 किसानों ने गन्ने में किए कृषि क्रियाओं का अवलोकन कर आपस में एक दूसरे की जानकारी को साझा किया। कार्यक्रम में चीनी मिल रीजनल हेड (RH) (गन्ना) सावरकर सिंह ने किसानों का तकनीकी मार्ग दर्शन करते हुए उन्हे शरदकालीन बुवाई में मिल द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया। किसानों को चीनी मिल के जोनल मैनेजर विनोद कुमार सिसोदिया, फिल्ड मैनेजर संदीप दीक्षित के साथ सभी फिल्ड मैनेजर ने भी सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम में किसानों के साथ चीनी मिल के अधिकारी एवं फिल्ड स्टॉप उपस्थित रहे। अधिकारियों ने फसल की स्थिति को सराहा और अधिक पैदाबार लेने का संकल्प लिया।