डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर सपा कार्यालय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

 

फर्रूखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज, आज आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती एवं बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की पुण्यतिथि एक साथ मनाई गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के कई पधाधिकारी एवं शिक्षक मौजूद रहे। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं जगदेव प्रसाद कुशवाहा के चित्र पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व मंत्री सर्वेश अंबेडकर,जिला महासचिव इलियास मंसूरी,जिला प्रवक्ता विवेक यादव,अरविंद यादव शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष एवं अन्य समाजवादी नेताओं के साथ पुष्प अर्पित किए गए उसके उपरांत दोनों महान विभूतियों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा एवं पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन काल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज का दर्पण है और इनके बिना दुनिया को आगे बढ़ाना मुश्किल है। हमें अपने शिक्षकों का सम्मान हमेशा करना चाहिए। पूर्व मंत्री सर्वेश अंबेडकर ने विस्तार पूर्वक पीडीए के नेता जगदेव प्रसाद कुशवाहा के पूरे जीवन काल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हमारा समाज पिछले कई सालों से संघर्ष करते हुए आगे बढ़ रहा है उसमें बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की माहती भूमिका है । उन्होंने अपने लंबे भाषण में पीडीए के कई बिंदुओं को छुआ, साथ ही कहा कि अखिलेश यादव आज के युग के पीडीए के जननायक हैं। जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने कहा कि आज शिक्षकों की समाज को हर वर्ग को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ी भूमिका है, शिक्षकों द्वारा छात्रों को अनुशासन में रखने की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा हमारे जीवन में हम हर किसी से कुछ ना कुछ सीखते हैं इस प्रकार से समाज का हर व्यक्ति हमारा शिक्षक है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव प्रभात यादव ने किया।कार्यक्रम के आयोजक शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष अरविंद यादव रहे।

इस मौके पर पांच शिक्षकों को समाजवादी पार्टी की ओर से सर्टिफिकेट, शॉल, व डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया जिसमें शैलेंद्र सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर श्री सागर सिंह सोमवती स्नातकोत्तर महाविद्यालय भौरीकपुर, देवेंद्र यादव सहायक अध्यापक क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, रविंद्र सिंह यादव प्रधानाचार्य जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआं खेड़ा , खालिद रऊफ खान सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य ए बी इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद, ललिता प्रसाद प्रधानाचार्य प्रेम विद्यालय इंटर कॉलेज शामिल हैं।इस मौके पर जिला महासचिव इलियास मंसूरी कार्यक्रम सह प्रभारी नागेंद्र सिंह शाक्य,अरविंद कुमार यादव जिला अध्यक्ष शिक्षक सभा, खालिद रऊफ खान पूर्व प्रधानाचार्य,राकेश कुमार,रंजीत चक आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सुमित यादव राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा, सह मीडिया प्रभारी रवि यादव, राजन यादव, बंटी यादव स्वतंत्र, बंटी यादव राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी, अजय यादव, विमलेश शर्मा, अश्विनी यादव नगर अध्यक्ष नवाबगंज, अनिल यादव, रामपाल सिंह यादव जिला सचिव, अनुपम शर्मा,अनुज कुमार ,राकेश कुमार, अनूप सिंह, होशियार सिंह सचदेवा, संदीप कुमार ,विनोद कुमार, देवेंद्र यादव ,उत्तम कुमार, अशोक अंबेडकर राष्ट्रीय सचिव बाबा साहब वाहिनी, मुकेश सिंह यादव, सुशील कुमार, मुजिबुल हसन ,सुरजीत सिंह, शेर सिंह यादव ,डॉक्टर बलराम सिंह यादव, दरबारी सिंह, बृजेश कुमार, प्रशांत कुमार, शैलेंद्र कुमार ,संदीप कुमार, डॉक्टर बृजेश वर्मा प्रदेश सचिव शिक्षक सभा ,डॉ मुकेश कुमार यादव, आशीष शर्मा जिला अध्यक्ष मजदूर सभा ,अनुज शाक्य, पूर्व प्रधान संजीव कुमार, विकास यादव एडवोकेट आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?