चकरनगर तहसील: संपूर्ण समाधान दिवस में 82 प्रार्थना पत्रों में 07 का हुआ निस्तारण

प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय सीमा के अंतर्गत स्थलीय निरीक्षण के बाद गुणवत्ता और विधिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तत्काल किया जाए: जिलाधिकारी इटावा
• मीडिया बंधुओं की यदि कोई समस्या हो तो जरूर बताएं? पुलिस क्षेत्र अधिकारी ध्यान दें कि किसी भी समस्या के निस्तारण में पत्रकारों के साथ कोई हिलाहवाली न बर्ती जाए : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा
चकरनगर/इटावा, आरोही टुडे न्यूज – सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाये, अवैध कब्जा से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमें गठित कर मौके पर भेजकर तत्काल समस्या का निराकरण सुनिश्चित किया जाये।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी अवनीश राय ने तहसील चकरनगर के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतें सुनने के दौरान दिये। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के प्रति गम्भीर रहकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निर्धारित समयावधि के अन्दर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वह अपने अधीनस्थों पर निर्भर न रहें बल्कि स्वयं मौके पर जाकर निस्तारण की गुणवत्ता को देखें, शिकायतकर्ता द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर पर उससे बात कर शिकायत निस्तारण की जानकारी कर तत्काल निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण अंचलों से आये फरियादियों ने अपने अपने शिकायती पत्र जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किये, जिन्हें पृष्ठांकित कर संबंधित अधिकारियों को समय से निस्तारण हेतु उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। इस मौके पर कुल 82 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमें 07 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों कोे सुनकर अधीनस्थों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये। और मीडिया से बातचीत करते हुए कहा किसी भी प्रकार के क्राइम को जड़ से मिटा दूंगा आप लोग केबल अवगत करवाते रहे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सामाजिक निदेशक वानिकीय अतुलकांत शुक्ला,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी गीता राम मांझी, उप जिलाधिकारी ब्रम्हानंद कठेरिया, क्षेत्राधिकारी प्रेम कुमार थापा, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी रविंद्र कुमार शशि,सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?