बाढ़ ग्रस्त ग्रामवासियों तक पहुंचा जनपद का होमियोपैथिक विभाग


फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज- आज राजकीय  होमियोपैथिक चिकित्सालय किराचन द्वारा ,जनपद के राजेपुर ब्लॉक के प्राकृतिक आपदा बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित ग्राम आशा की मड़ैया में नाव से चलकर ,बाढ़ पीड़ित ग्रामवासियों को होमियोपैथिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ,उक्त गांव में एक निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे कुल 192 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सभी को मौके पर ही होमियोपैथिक दवाइयों का वितरण किया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने सभी बाढ़ पीड़ितों को पानी उबालकर पीने की सलाह देते हुए उन्हें अपनी व्यक्तिगत और अपने आसपास की बेहतर साफ सफाई रखने की सलाह दी। इस शिविर में ज्यादातर रोगी, जुकाम बुखार ,खांसी, चर्म रोग, दमा ,जोड़ों के दर्द , गुर्दे में पथरी, बीपी, इत्यादि से पीड़ित पाए गए । इस शिविर के आयोजन मे चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सिंह के साथ कक्ष सेवक श्री बृजेश कुमार और ग्राम प्रधान श्री रामबरन सिंह और अन्य ग्राम वासियों का विशेष सहयोग रहा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?