Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जिले में इस समय किसी भी कारण से छूटे हुए लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जा रही

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 
जिले में इस समय किसी भी कारण से छूटे हुए लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जा रही है l
इसी क्रम में बद्री विशाल डिग्री कॉलेज में 235, सरस्वती विद्या मंदिर में 715, रस्तोगी इंटर कालेज में 1015 और डीपीबीपी इन्टर कालेज में बूथ लगाकर 65 छात्रों को फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन कराया गया l
इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी नौशाद अली ने बताया कि फाइलेरिया लाईलाज है इससे बचने के लिए वर्ष में एक बार फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जाता है l


सहायक मलेरिया अधिकारी नरजीत कटियार ने बताया कि फाइलेरिया रोधी दवा खाने के बाद आपको अगर चक्कर महसूस होते हैं, जी मिचलाना, उल्टी होना, सिर भारी होना या बुखार आ जाता है तो डरें नहीं यह अपने आप सही हो जाता है l यह उन्हीं लोगों में होता है जिनके अंदर पहले से ही फाइलेरिया के परजीवी मौजूद हैं l
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से दीपांशु, श्री राम शुक्ल, पीसीआई से शादाब आलम, अनुपम मिश्र सहित सभी विद्यालयों का स्टॉफ मौजूद रहा l

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?