तेज रफ्तार स्कूल की बैन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर घायल

राजेपुर फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट – सुबह आठ बजे स्कूली वैन इको कार फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर स्कूल के बच्चों को लेकर राजेपुर स्थित स्कूल जा रही थी। इको ड्राइवर बहुत ही तेज रफ्तार वैन चला रहा था स्कूली वैन जैसे ही ग्राम खानपुर के निकट पहुंची। वहीं दूसरी तरफ राजेपुर की तरफ से तौफीक की मड़ैया के रहने वाले दो छात्र जो फर्रुखाबाद पढ़ते हैं वो बाइक से कॉलेज जा रहे थे। ग्राम खानपुर के पास सामने आ रही तेज रफ्तार इको वैन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार दोनों छात्र उछलकर दूर जा गिरे,टक्कर लगने से हड़बड़ाया इको वैन ड्राइवर ने मौके से वैन तेज रफ्तार से भगा ले गया। वहीं कुछ लोग टक्कर होने से आसापास काम कर रहे ओर फर्रुखाबाद मुख्यालय की तरफ अपने वाहनों से जा रहे वो घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े और घायलों को होश में लाने का प्रयास करते दिखे होस में आने पर दोनों छात्रों ने अपने परिजनों को सूचना देने का मौके पर पहुंचे लोगों से आग्रह किया। राहगीरों ने जब उक्त छात्रों से नाम पता पूंछा तो उन्होंने बताया कि थाना अमृतपुर निवासी तौफीक मडैया के रहने वाले हैं एक ने अपना नाम अमित व दूसरे ने अपना नाम प्रशांत पुत्रगण विश्राम बताया तो राहगीरों ने घायल छात्रों के घर उनके परिजनों को सूचना दी ओर साथ ही राजेपुर थाना पुलिस को सूचना दी, वहीं दूसरे राहगीर ने 108 एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया। गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों छात्र लगभग घटना स्थल पर एक घण्टे तक दर्द से चीखते रहे तब कहीं थाना पुलिस, एम्बुलेंस पहुंची। मौके पर मौजूद राहगीर ओर पड़ोसी गांव खानपुर के लोग पुलिस की कार्यशैली से काफ़ी अक्रोशित दिखाई दीए उनका कहना था कि घटना की सुचना को एक घंटा हो गया तब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को राजेपुर स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गई। वहीं छात्रों के पीछे आ रहे लोगों ने इको कार का नंबर नोट कर लिया वैन का नंबर यूपी 80 एफ एक्स 39 40 है जो राजेपुर के ही एक स्कूल के बच्चों को स्कूल लाने ले जाने का कार्य करती है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?