फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट – थाना राजेपुर क्षेत्र में बदायूं मार्ग पर तेज रफ्तार दूध वैन अनियंत्रित होकर पलट कर खड्ड में जा गिरी।जिससे चालक परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए।आस पास से गुजर रहे राहगीरों ने दोनों घायलों को खड्ड से बाहर निकाला।एंबुलेस बुलाकर सीएचसी भिजवाया।जहां से जिला अस्पताल लोहिया रेफर कर दिया गया।
थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम बिरसिंह पुर निवासी अवनेश और अमित अपने दूध वैन से दूध को शहर बेचने गए थे।शनिवार दोपहर को वापस आ रहे थे।तभी चित्रकूट के पास बदायूं मार्ग पर अचानक वैन अनियंत्रित होकर पलट कर खड्ड में जा गिरी।वैन का एक पहिया भी अलग हो गया।वैन पर रखी दूध वाली मशीन भी टूट कर अलग जा गिरी।दोनों लहू लुहान हो गए।मौके से गुजर रहे राहगीरों ने एंबुलेस को सूचना दी।दोनो घायलों को खड्ड से बाहर निकाला। तब तक घायलों के अन्य परिचित और दूध वैन वाले साथी आ गए।दोनों घायलों को सीएचसी राजेपुर ले लाया गया।जहां चिकित्सक ने दोनों को प्राथमिक उपचार दिया।लेकिन लगातार हालत खराब होता देख दोनों को जिला अस्पताल लोहिया रेफर कर दिया है।