फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज , अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट – जनपद के राजेपुर थाना के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के समीप हरिहरपुर गांव के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे टेंपो का नियंत्रण बिगड़ गया और अनियंत्रित होकर खंदक में जा गिरा। इसमें सवार नौ लोग बाल -बाल बच गए।फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर जेएसए टेम्पो अमृतपुर की तरफ से फर्रुखाबाद जा रहा था।जिसमें 9 सवारियां बैठी हुई थी।सुबह 8 बजे के करीब पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि हड़कंप मच गया।टेंपो उछलकर सड़क किनारे पानी भरे खंदक में जा गिरा । खंदक में जलकुंभी होने के कारण सवारियों को अधिक चोटे नहीं आई।पास में ही अग्निशमन कार्यालय है। अग्निशमन कार्यालय पर मौजूद कर्मचारियों ने जान पर खेलकर सभी नौ लोगों को बाहर निकाला।पांच घायलों को सीएचसी राजेपुर मैं भर्ती कराया गया।जिसमें से एक की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल लोहिया रेफर कर दिया गया।कई घंटे के बाद जेसीबी से खिंचवाकर क्षतिग्रस्त टेंपो को बाहर निकलवाया गया।सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक अक्षय कुमार भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।घायल होने वाले लोग सर्वेश व मंजू निवासी अमैयापुर,आसाराम निवासी बिचपुरिया,राजारानी व जगपाल निवासी गुजरपुर आदि शामिल थे।