राजेपुर ,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट नौनिहालों, गर्भवती महिलाओं को सरकार द्वारा भेजे गए राशन पर पूर्ति विभाग, वाल पुष्टाहार विभाग ने मिलकर किया घोटाला जिससे सरकार की कुपोषण मुक्त प्रदेश करने की महत्वाकांक्षी योजना की जड़ों में साफ तौर पर भ्रष्ट्राचार रूपी दीमक लग चुका है। बताते चलें घोटाले का जिन्न राजेपुर विकास खंड में महिला एवं वाल पुष्टाहार विभाग से कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले राशन को निगल गया है। पिछले तीन महीनों जनवरी से लेकर मार्च तक का चावल जो आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को दिया जाना था वो आज तक लाभार्थियों को प्राप्त नहीं करवाया गया है। मामले की जानकारी जब लोक भरती हिन्दी दैनिक की टीम को हुई तो टीम ने इस घोटाले की तह तक जाकर इस महत्वपूर्ण योजना की पड़ताल की तो अमृतपुर पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी ने पूरी तरह से गेंद वाल पुष्टाहार विभाग के पाले में डाल कर इति श्री कर ली पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी ने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि इस मामले में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने सिथिलता बरती है। पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी का कहना है इस योजना के लाभार्थियों को राशन कोटेदारों द्वारा वितरित करना था योजना के अनुसार लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हे एक सिल्प देती हैं जिस स्लिप को देखकर कोटेदार लाभार्थी को उसके हिस्से का मिलने वाला राशन उपलब्ध करवा देता जब तक कोटेदार को लाभार्थी शिल्प नहीं देगा कोटेदार लाभार्थी को राशन नहीं देता है। जब आंगनबाड़ी कार्यकत्री ही आगे नहीं आना चाहतीं तो इसमें पूर्ति विभाग क्या कर सकता है। वहीं दूसरी तरफ वाल पुष्टाहार विभाग राजेपुर सी डी पी ओ द्वारा गेंद पूर्ति विभाग के पाले में डाल दी सी डी पी ओ नवीन चन्द्र के अनुसार मामला पूरी तरह से मेरे संज्ञान में है मैने कार्यकत्रियों की कई मीटिंग में ये बात रखी ओर कार्यकत्रियों से रिपोर्ट भी तलब की तो लगभग चालीस प्रतिशत कार्यकत्रियों ने अपनी रिपोर्ट दी है वहां के कोटेदारों ने लाभार्थियों को राशन उपलब्ध कराया है। बाकी बची साठ प्रतिशत कार्यकत्रियों ने बताया कि कोटेदार लाभार्थी को राशन उपलब्ध नहीं करवा रहे हैं। जिसकी वाल पुष्टाहार विभाग ने विधिवत ग्राम पंचायत वार अपने प्रपत्र भी तैयार कर लिए। सी डी पी ओ नवीन चन्द्र द्वारा बताया गया कि इन गांवों में अभी तक राशन उपलब्ध नहीं कराया गया है उनके अनुसार, भरखा, पट्टी दारापुर, चाचूपुर जटपुरा, दाढ़ीपुर, वदनपुर, कनकापुर,अंबरपुर, गोटिया पूर्वी, करनपुर दत्त सभी आगनवाड़ी, अलाहपुर, भटौली, कोला सोता, लभेड़ा, खाखिन, रतनपुर पमारन, हीरानगर,गुड़ेरा,अमैयापुर पूर्वी,अमैयापुर पश्चिमी, कड़क्का, अलीगढ़ इमादपुर पमारन, इमादपुर पमारन , बरुआ दौलतपुर चकई,भाऊपुर चौरासी,नगरिया जवाहर, राजेपुर राठौर सभी आंगनवाड़ी, कुसुमापुर,गाजीपुर, डबरी, ऊजरा मऊ, सभीआंगनबाड़ी, हमीरपुर जो बंद है उसका भी नहीं,कमलुद्दीनपुर दोनों, भुसेरा एक, खंडौली दोनों, आदि गांवों में अभी तक नहीं मिला। इस संबंध में जिला परियोजना अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया मामला अभी मेरे संज्ञान में नहीं है इस मामले में सी डी पी ओ राजेपुर से जानकारी कर रिपोर्ट मांगकर इसमें यदि विभाग का कोई अधिकारी, कर्मचारी दोषी पाया जाता है तो कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी से जब लोक भारती की टीम ने इस मामले में बात की तो उन्होंने बताया कि चावल कोटेदारों के पास स्टॉक में उपलब्ध है ओर जैसे ही इस महीने के राशन का वितरण समाप्त होता है, उसके बाद आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को कोटेदार द्वारा सूचित करवा दिया जायेगा पिछले तीन महीनों का अभी जो तीन महीनों का राशन आया उसका भी एक साथ वितरण करवा दिया जायेगा।