प्राथमिक विद्यालय में 18 महीनों में तीन बार चोरी, नही हुई कोई कार्यवाही

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज-  राजेपुर क्षेत्र के गांव दहिलिया में 18 महीना में तीन बार चोरी हुई है प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक वंदना शर्मा द्वारा बताया गया पहली बार चोरी 10 मार्च 2023 को हुई थी चोरों द्वारा गैस सिलेंडर चूल्हा भट्टी सहित बड़ा भगोना बड़ी कढ़ाई एवं आटा रखने की टंकी आज सामान चोरी कर लिया गया था दूसरी बार चोरी 25 जून 2024 जिस समय ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान तीन कुंतल राशन स्टोर में रखा था वह चोरी हुआ तीसरी बार चोरी 10 सितंबर 2024 को हुई चोरों द्वारा रसोई घर में मध्यांत भोजन योजना( M D M) सभी सामान को चोरी कर लिया गया सब्जी पकाने का बड़ा भगोना आता गुठने का तसला तराजू एवं रसोई का सभी सामान चोरी कर लिया गया प्रधानाध्यापक वंदना शर्मा द्वारा तीनों बार हुई चोरी की लिखित सूचना ग्राम प्रधान के माध्यम से संबंधित थाने को दी गई लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई चोरों द्वारा तीसरी चोरी में विद्युत केबिल भी काट ली गई।

प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया इसीलिए तीन बार चोरी हुई प्रधानाध्यापक वंदना शर्मा द्वारा बताया गया पहले चोरी में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई की गई होती तो दो बार चोरी नहीं होती कार्रवाई न होने के कारण तीन बार चोरी को अंजाम दिया गया। 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?