भाकियू की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ने लेखपालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी को दिया

अमृतपुर, फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज – भारतीय किसान यूनियन की महिला मोर्चा की जिलाअध्यक्ष सोनी शुक्ला ने लेखपालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी अमृतपुर अतुल कुमार सिंह को दिया। जिसमें लेखपालों का स्थानांतरण कर उनके विरुद्ध कानूनी करवाई करने की मांग की।उन्होंने कहा कि क्षेत्र सवितापुर व नगला दुर्ग के बन्दोवस्त लेखपाल सुभाष यादव व सावन यादव के द्वारा अवैध रूप से किसानो को प्रताडित किया जा रहा हैं तथा किसानो से इन्ताखाव निकलवाने के नाम पर 200 से 300 रु० तक अवैध वसूले जा रहे हैं,न देने पर इन्तरखाब में बंजर व जलमग्न दिखा दिया जाता है।किसानों से सर्वे के नाम पर रुपये बसूले जाने का आरोप लगाया गया। आरोप है कि लेखपाल काफी समय से एक ही स्थान पर डटे हुए हैं जिसके चलते इन्होंने भ्रष्टाचार की जड़े जमा रखी हैं।और जमकर धन उगाई करते हैं और नगला दुर्ग के पूर्व लेखपाल द्वारा बैनामा की फाइलों को दाखिल खारिज सर्वे के लिये फाइल रोक लेते है।जिससे गरीब किसान रुपये न दे पाने की बजह से अपना काम नही करवा पाते है।अतः ऐसे लेखपालों पर कानूनी कार्यवाही कर किसानो की हित रक्षा में कार्य किया जाए।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?