फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी की अनुमति एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता सभा माननीय श्री कृष्ण कन्हैया पाल एडवोकेट जी की सहमति से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने क्रांतिकारी,कर्मठ एवं जुझारू नेता संजय सिंह चौहान एडवोकेट पर अपना भरोसा जताते हुए राष्ट्रीय सचिव से पदौन्नति कर “राष्ट्रीय महासचिव” की जिम्मेदारी सौंपी। जैसे ही इसकी सूचना समर्थकों को मिली खुशी की लहर दौड़ गई,और फर्रुखाबाद की सरहद काली नदी के पास समर्थकों ने चौहान का फूल मालाओं से स्वागत कर अगवानी की। जनपद आगमन पर सर्व प्रथम डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी एवं राममनोहर लोहिया जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपने आवास पर अधिवक्ता साथियों के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा की।
इस अवसर पर चौहान ने शीर्ष नेतृत्व का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि नेतृत्व ने मुझे जिस भरोसे एवं विश्वास के साथ जो जिम्मेदारी दी गई है मैं उसे आगे भी उसी विश्वास और भरोसे के साथ उस पर खरा उतरने का काम करूँगा। और आगामी 2027 के बिधानसभा चुनाव में अधिवक्ता संगठन के माध्यम से पार्टी को मजबूती दिलाने का काम करेगें। एवं बिधानसभा प्रत्याशियों को PDA फार्मूले के तहत सपा और इंडिया गठबंधन को मजबूत करते हुए प्रत्याशी को प्रचण्ड बहुमत एवं ऐतिहासिक जीत के साथ विधानसभा में पहुँचाने का काम करेगें।
![Arohi Today News](https://arohitodaynews.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20171228-WA0041_1-1_uwp_avatar_thumb.jpg)