फर्रूखाबाद , आरोही टुडे न्यूज – आज एस एस पब्लिक स्कूल हिंदी दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया।
इस अवसर पर कमेटी चैयरमैन श्री सुरेश चंद्र अवस्थी, मैनेजर श्री मति अनुपम अवस्थी, संस्था के प्रधानाचार्य देवेश नारायण अवस्थी तथा डायरेक्टर जतिन नारायण अवस्थी ने हिंदी दिवस के बारे में अपने विचार व्यक्त किए साथ ही बच्चों को हिंदी दिवस के प्रारंभ होने के बारे में बताने के साथ ही हिंदी के महत्व को रेखांकित किया।इस अवसर पर कोआर्डिनेटर राहुल मिश्रा, राजेश तिवारी, प्रतिभा सिंह, पूजा, आयुषी,कशिश तथा सोनू सिंह आदि शिक्षकों ने हिंदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न कविताएं प्रस्तुत की।
इस अवसर गौरव,हर्षित, प्रिया, वैष्णवी, आरिश, पीयूष, अविरल, श्याम, रिवांश, अक्षिता, कार्तिक,आरव, सोनल, प्रयांशी, रिशव, अनुष्का,आदि अनेक बच्चो ने हिंदी दिवस पर कविता लेखन,निबंध लेखन, के साथ ही पोस्टर भी बनाए।