माता आशापुरा वाली ट्रस्ट की बैठक हुई संपन्न

चकरनगर/इटावा, आरोही टुडे न्यूज – मां आशापुरा मंदिर प्रांगण राजा गाड़ी चकरनगर में ट्रस्ट की बैठक आहूत की गई जिसमें निम्न बिंदुओं पर गहनता से चर्चा की गई।नवरात्रि व विजय दशहरा को लेकर विस्तृत चर्चा हुई कि नवरात्रि के समय में विजय दशहरा पर्व और नवरात्रि पर्व को किस रूप में और कैसे मनाया जाए जिसमें भाईचारा और वातावरण भी समय अनुकूल सृजित हो। मंदिर प्रांगण में मार्बल लगवाने हेतु भी विचार किया गया। इसके अलावा नवदुर्गा पर्व पर दुर्गा पाठ एवं नवमी के दिन हवन पूजन हेतु विचार विमर्श किया गया। नवदुर्गा के अंतिम दिन कन्या भोज और मंदिर में रहने वालों के लिए प्रसाद बनने पर भी विचार हुआ। विजयदशमी को शस्त्र पूजन एवं भंडारे का आयोजन होना भी सुनिश्चित किया गया। इसके अलावा आशापुरा वाली माता जी मंदिर प्रांगण को सुंदर आकर्षक और सुनहरा बनाने के लिए भी विधिवत विचार आपस में साझा किए गए। माता रानी के नाम वाले 500 पटका छापाने पर भी विचार किया गया, 9 दिन के अलावा प्रत्येक दिन माला और फूल माता रानी को चढ़ाने के लिए योजना पर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान ट्रस्ट के सदस्य व अन्य पदाधिकारी गण जिसमें- हरनाम सिंह चौहान छिपरौली, राजेंद्र सिंह चौहान राजा गढ़ी, जयवीर सिंह चौहान, सुरेंद्र पाल सिंह गौहानी, देवेंद्र सिंह बहादुरपुर घार, शिवकुमार सिंह,शेर सिंह, प्रदीप सिंह, पुष्पराज सिंह, अक्षयप्रताप सिंह, रविंद्र सिंह आचार्य जी, कुंवर बहादुर सिंह, जगमोहन सिंह, आनंद सिंह, सत्येंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, डॉक्टर शैलेंद्र सिंह चौहान डिभौली, सुरेश चंद्र जैन, अरविंद सिंह चौहान, वीरपाल सिंह चौहान गौहानी, जितेंद्र दीक्षित इटावा, प्रवेश कांत एडवोकेट लखना, अमित भदौरिया अबारी,सोनू चौहान राजपुर, अंशुल चौहान तेजपुर आदि व मीडिया की तरफ से रामकुमार सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?