चकरनगर/इटावा, आरोही टुडे न्यूज – विकास खण्ड चकरनगर के ग्राम पंचायत साहसों के माजरा नगला नदा में बीते दिनों हुई वारिश में रविंद कुमार पुत्र मोतीराम का कच्चा मकान धराशाही हो गया है।अब वेघर हुए रविंद कुमार अपने छोटे भाई राम सुंदर के यहाँ गृहस्थी का समान रख कर गुजारा कर रहे हैं। पीडित रविंद कुमार ने बताया कि बीते दिनों में हुई वारिश में मेरा कच्चा मकान जिसमे में मैं रहता था वह पूरी तरह गिर गया है। अब मेरे पास रहने व सर छुपाने के लिए छत या मकान नहीं हैं। अब इस तरह मैं कैसे गुजारा करूंगा? आखिर कार गरीबों को क्यूँ नही मिलता लाभ ? इस संबंध में दूर भाषा पर विकास खण्ड अधिकारी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि-
में ग्राम सचिव से बात करता हूँ जांच करके जल्दी आवास दिलावा दूंगा। और इस तरह के जो भी गरीब लोग है वो किसी भी कार्य दिवस में मेरे पास आधार कार्ड लेकर आऐं में जांच करवा कर तत्काल आवास दिलाने में सहायता करूंगा
रविंद्र कुमार शशि
खण्ड विकास अधिकारी, चकरनगर