कायमगंज, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज- श्रीगणेश महोत्सव के पावन पर्व के अवसर पर पुरानी गल्ला मंडी जटवारा रोड पर श्री गणेश पंडाल में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। अध्यक्ष सुबोध गुप्ता उर्फ मंसाराम जी द्वारा गणेश जी को भोग लगाकर तत्पश्चात कन्या भोज कराकर भंडारे का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर रोहित गुप्ता, विशाल गुप्ता, हर्षित गुप्ता, हिमांशु शर्मा ,रोहित मिश्रा, आशु सक्सेना, अन्नू गुप्ता, सुमित शाक्य, गोविंद गुप्ता, सागर गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, पारस गुप्ता ,पप्पू गुप्ता, वैभव पाल, प्रियंक दुबे, आयुष गुप्ता, नैतिक राठौर, गोपाल गुप्ता (अटल जी), सत्य प्रकाश गुप्ता, सत्यांश पांडे, प्रवेश गंगवार, अक्षत गंगवार, मैगी कौशल, विकास कौशल, रोहित मिश्रा,भूरे भाई, रामू ,ध्रुव ,दीपक बाथम, प्रियांशु बाथम व अमन वर्मा आदि कमेटी की सदस्य व भक्तगण सेवा भाव में लग रहे।