भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत दिव्यांगो को 108 सहायक उपकरण वितरित किए गए

राजेपुर, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट 

प्रधानमंत्री के 74 वर्ष पूरे होने पर भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील कुमार शाक्य, ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी ने हनुमान मंदिर पर झाड़ू लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत ब्लॉक कैंपस में वृक्षारोपण किया। ब्लॉक में आयोजित दिव्यांग जनों के सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुकेश राजपूत ने कहा भाजपा आज से 2 अक्टूबर तक गरीबों की सेवा कर सेवा पखवाडा के रूप में मनाया जा रहा है। 1441000 की लागत से 108 लोगों को सहायक उपकरण जिनमें 18 बैटरी मोटर युक्त साइकिल, 38 ट्राई साइकिल, 11 व्हील चेयर सहित 108 उपकरण वितरित किए जाएंगे ।जिन लोगों को इस बार उपकरण नहीं मिल पाए उन लोगों को जनवरी माह में पुनः कैंप लगाकर उपकरण दिया जाएंगे। सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी। इसके उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। जिसमें युवा मोर्चा के कर पदाधिकारी ने रक्तदान किया
विधायक सुशील शाक्य ने कहा हमारे जिले के एक सांसद रहे जिन्होंने जाकिर हुसैन ट्रस्ट में 125 बीघा कीमती जमीन नाम कर ली तथा घोटाला किया प्रदेश के एक अन्य मुख्यमंत्री अपने गांव में नाच गाना करते हैं जबकि भाजपा गरीबों की सेवा में विश्वास रखती है।
कार्यक्रम में डॉक्टर पल्लव सोमवंशी ब्लॉक प्रमुख, अभिषेक त्रिवेदी दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक, अमित राजपूत, परियोजना निदेशक कपिल कुमार, खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल ए डी ओ पंचायत अजीत पाठक सहायक प्रबंधक सहकारिता संदीप कुमार, सुदेश त्रिवेदी, आदि। राजेपुर थाना अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सोलंकी डॉक्टर आरिफ सिद्दीकी फार्मासिस्ट आलोक कटियार डॉक्टर प्रमित राजपूत मौजूद रहे।

उपकरण लेने आए दिव्यांग जमीन पर बैठकर घंटो इंतजार करते रहे लेकिन उनकी ब्लॉक स्तर से आला अधिकारियों ने कुर्सियों तक की व्यवस्था नहीं कर पाई। वहीं जमीन पर बैठे दिव्यांगों को हर कोई देखकर निराश हो रहा था।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?