चकरनगर/इटावा, आरोही टुडे न्यूज, विकास खण्ड चकरनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वितरण किए गए स्वीकृत पत्र। आज विकास खण्ड अधिकारी रविंद्र कुमार शशि व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश कुमार यादव की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत विकलांग पत्रों को स्वीकृति पत्र वितरण किए गए जिससे उनके चेहरे खिल गए,और सन् 2023 व 2024 में लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के प्राप्तकर्ताओं को आवास उनके घरों की चाबी सौंपी गई। विकास खण्ड पर आए पात्रों को स्वीकृति पत्र वितरण करके विकास खण्ड अधिकारी ने आश्वासन दिया जो भी पात्र और शेष वचे है उनकी सर्वे करके जल्दी से जल्दी आवास का लाभ दिलाने का कार्य करूंगा। श्री शशि ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 12 नवंबर को जिला पर होगा। जो भी पात्र है वो ऑनलाइन आवेदन करके इसका लाभ ले सकते है। जिसमे ₹51000 की सहायता सरकार के द्वारा देकर सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर ए डी ओ पंचायत जमुनादास दास, वरिष्ठ सहायक शिव कुमार सिंह,पोरवाल, बाबू, व तमाम स्टाफ मौजूद रहा।