फर्रुखाबाद विकास मंच फुटपाथ व पटरी व्यापारियों के साथ में किसी प्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा – जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – रविवार के दिन नेहरू रोड पर लगने वाले संडे मार्केट को वहां पर न लगाने के निर्देश होने के कारण पिछले दो-तीन रविवारों से फुटपाथ पर व्यापार करने वाले व्यापारी भाई अपनी दुकाने नहीं लगा पा रहे हैं जिसके कारण से लगभग 500 से अधिक फुटपाथ व्यापारियों को बहुत दिक्कत हो रही है।


इसी को लेकर आज जिलाधिकारी फर्रुखाबाद एवं नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद के अधिशाषी अधिकारी को उनकी समस्याओं के बारे में अवगत कराया और इसका स्थाई समाधान कराए जाने के लिए व्यापारी भाइयों की ओर से उनकी समस्याओं को बताया अधिकारियों ने भी समस्या को समझते हुए शीघ्र ही उचित एवं स्थाई निदान की बात कही फरुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा की फुटपाथ वा पटरी व्यापारियों के साथ में किसी भी प्रकार का कोई भी उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा।

जिला प्रशासन को इनके लिए सही हल निकालना होगा ताकि इन व्यापारियों का और उनके परिवारों का भरण पोषण हो सके फुटपाथ व्यापारियों से बहुत बड़ी मात्रा में वह लोग कपड़े खरीदते हैं जो की शोरूम या दुकानों से नहीं ले पाते हैं ऐसी स्थिति में बहुत सी जनता कम पैसों में कपड़े खरीद कर अपने परिवारों के बच्चों और खुद को ढक पाती है फर्रुखाबाद विकास मंच पूरी ताकत इन लोगों के साथ में खड़ा है और उनकी जायज लड़ाई में हर प्रकार से उनके साथ है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?