फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज – आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – जैन समाज के दस दिन के पर्यूष्ण पर्व समाप्ति के बाद सधवाड़ा स्थित श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से श्री 1008 भगवान आदिनाथ की मनोहर प्रतिमा रथ पर विराजमान कर जैन समाज के लोगो ने यात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली।भजनों के साथ गायन व आगे जैन ध्वजा व केसरिया झंडी लगी हुई गाडियां चल रही थी।समाज के लोग नारे व नृत्य कर झूम रहे थे।पीछे भगवान जिस रथ पर विराजमान थे,वह चल रहा था और पीछे पीछे महिलाए व बच्चे भजन कीर्तन गाते चल रहे थे।रथ पर सवार एक इंद्र भगवान को पकड़े खड़े,दो इंद्र अगल बगल रथ पर भगवान को चामर डूला रहे थे।एक भगवान के सारथी बने रथ को चला रहे थे। रथ साहबगंज चौराहा,अंगूरी बाग,जैन वाटिका धारा नगरी पहुंचकर पाण्डु शिला भगवान आदिनाथ के सिंहासन पर विराजमान कर पूजा व अभिषेक किया गया तथा बाग में ही लोग एक दूसरे के गले मिल व क्षमा भाव किया। सायंकाल 4 बजे रथ यात्रा उसी जगह से वापसी के लिए चली तो रास्ते में लोगों ने अपने अपने दरवाजे पर रोककर भगवान की आरती की व प्रसाद वितरण किया।
यात्रा अंगूरी बाग ,साहब गंज चौराहा होते हुए सधवाड़ा जैन मंदिर में संपन्न हुई,फिर मंदिर में भगवान का अभिषेक करके भगवान आदिनाथ को उनके स्थान पर विराजमान किया गया।इस मौके पर अध्यक्ष ऋषभ शरण जैन,कार्यवाहक अध्यक्ष प्रमोद जैन,महामंत्री दिलीप जैन,कोषाध्यक्ष दीपक जैन,विक्रांत जैन,राहुल जैन,अमन जैन सहित सैकड़ों जैन समाज के लोग शामिल रहे।