प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम पर स्वच्छता अभियान में सांसद ने लगाई झाड़ू
फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज,
विकास खण्ड नवाबगंज की ग्राम पंचायत कनासी के मजरा बमरुलिया में स्थित अमृत सरोवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सांसद मुकेश राजपूत ने स्वच्छता अभियान चलाया।
उन्होंने चेयरमैन अनिल राजपूत व मण्डल अध्यक्ष कमल भारद्वाज व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ अमृत सरोवर के आसपास झाडू लगाकर सफाई अभियान चलाया। और पौधारोपण भी किया। उन्होंने लोगों को सफाई अभियान के बारे में जागरूक कर साफ सफाई रखने की अपील की।
इस मौके पर डीसी मनरेगा रणजीत सिंह, खंड विकास अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत किशन पाल, प्रधान महेंद्र सिंह राजपूत, अजयवीर सिंह, प्रशांत मिश्रा, मुकेश दुबे, राजेश राजपूत, अजब सिंह राजपूत, शिवम सिंह आदि मौजूद रहे। इससे पहले चेयरमैन अनिल राजपूत व मण्डल अध्यक्ष कमल भारद्वाज ने नवाबगंज नगर के आर पी इंटर कालेज लोधीनगर में झाड़ू लगाकर साफ़ सफाई के लिए लोगो को प्रेरित किया। इस मौके पर किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष हेम सिंह लोधी विद्यालय प्रबंधक माधुरी वर्मा प्रधानाचार्य अनूप शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।