अमृतपुर ,फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट,
बीती रात अज्ञात शातिर चोरों ने परचून की दुकान में लाखों रुपए की चोरी कर ली। थाना राजेपुर के अंतर्गत ग्राम खंडोली राई निवासी रोहित पुत्र सुखेंद्र ने अमृतपुर थाना के अंतर्गत ग्राम राजपुर में किराए की दुकान लेकर उसमें परचून की दुकान की थी। उसी दुकान में बने मकान में वह किराए पर परिवार सहित रहता था। बीती रात दुकानदार अपने गांव खंडोली गया हुआ था। दुकान व मकान में ताला डालकर निश्चिंत होकर जाने के बाद बीती रात चोरों ने मकान व दुकान को सुनसान पाकर उसका ताला तोड़ दिया और वहां से दो कुंतल 40 किलो दाल 17 पेटी रिफाइन चार पेटी सरसों तेल 60 हजार रुपये नगद बच्चों के जेवर चोरी कर लिए। पास में ही वहीं के निवासी बबलू का खोखा रखा हुआ है। जिसमें वह परचून का छोटा-मोटा आइटम रखता है। उसकी दुकान को भी तोड़कर चोरी कर ली गई।
चोरी की जानकारी राजपुर निवासी बबलू द्वारा रोहित को दी गई। पीड़ित ने थाना अमृतपुर में लिखित तहरीर देकर पुलिस को चोरी होने की जानकारी दी। थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी अपने हमराह साथियों के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। उन्होंने कहा कि दुकानदार द्वारा लिखित में चोरी की घटना को लेकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी गई है। जिसका मुकदमा थाना अमृतपुर में दर्ज कर लिया गया है। जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही पुलिस चोरों तक पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार करने के उपरांत जेल भेजने का काम करेगी।