राष्ट्रीय ब्रह्म मंच के आवाहन पर सैकड़ो लोगों ने पहुंच कर जमकर किया हंगामा

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

बीते दिन छात्र नेता के साथ हुई घटना ने तूल पकड़ लिया।छात्र नेता पंकज अवस्थी व उनके परिजनों के साथ वेदांता अस्पताल के मेडिकल संचालक द्वारा अपने गुर्गों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था।छात्र नेता पंकज अवस्थी की सुनवाई न करने व थानाध्यक्ष कादरी के अवध नारायण पांडे को हटाए जाने को लेकर ब्राह्मण समाज लामबंद हुआ।पहली बार आए जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर भाजपा कार्यालय पर पहुंचे।राष्ट्रीय ब्रह्म मंच फर्रुखाबाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम जी तिवारी के आवाहन पर जिला भाजपा कार्यालय पर ब्राह्मण समाज के सैकड़ो लोगों ने पहुंच कर जमकर किया हंगामा।आवास विकास स्थित जिला कार्यालय परिसर में ब्राह्मण समाज के लोग धरने पर बैठे।जिले के प्रभारी मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह पर ब्राह्मण समाज ने जात-पांति फैलाने का आरोप लगाया।ब्राह्मण समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि जबसे जयवीर सिंह आए हैं जात-पात फैलाए हैं।इसके बाद कार्यालय में बैठे प्रभारी मंत्री ने कार्यालय के बाहर निकल कर ब्राह्मण समाज के लोगों से बात की।भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने समाज के लोगों से बीच का रास्ता निकालने की बात कही।उन्होंने कहा की सारी बात मंत्री जी के सामने रख दी है इसलिए आप लोग धरना समाप्त करें।आप लोगों के धरना समाप्त करने में ही हमारा सम्मान है और आपका भी सम्मान बरकरार रहेगा।भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी की बात मानकर ब्राह्मण समाज के लोगों ने धरना समाप्त कर दिया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?