फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी एवं समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी ने कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह कों एक पत्र सौंपकर उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग में सदस्यों की संख्या समानता और समरसता का व्यवहार करते हुए अन्य आयोगो की भाँति 25 करने और उपाध्यक्ष के 2 पदों का सृजन करने की माँग दोहराई! ज्ञात हो कि विगत 08 वर्षों से डॉ अरशद मंसूरी राज्य अल्पसंख्यक आयोग में सदस्यो की संख्या बढ़ाने की माँग उठा रहें हैं! इस प्रकरण में प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह अल्पसंख्यक कल्याण मन्त्री कों पत्र भी लिख चुके हैं परन्तु कोई प्रभावी कार्यवाही न होने के कारण आज अल्पसंख्यक नेता डॉ अरशद मंसूरी ने उसी माँग कों दोहराते हुए समानता और समरसता का व्यवहार करते हुए अल्पसंख्यक आयोग में सदस्यो की बढ़ाने की माँग कर “सबका साथ-सबका विकास” के स्लोगन कों चरित्रार्थ करने का अनुरोध किया!