ठोस निर्णय नहीं होने तक दोनों पक्ष कोई भी निर्माण कार्य नहीं करेंगे, और शांति कायम रखेंगे: घनश्याम

चकरनगर/इटावा, आरोही टुडे न्यूज – पीड़ित महिला कलावती पत्नी सीआरपीएफ जवान रुद्रपाल सिंह निवासी गौहानी ने एक किता प्लाट गौहानी में अमित शर्मा उर्फ सोनू पुत्र गणेश शर्मा से खरीदा था जिसका निर्माण कार्य उन्होंने शुरू कराया तो गांव के ही शिवकेश ने उस पर आपत्ति दर्ज करा कर पुलिस की मदद से कार्य रुकवा दिया था, जब पीडित कलावती ने अपना पूरा ब्योरा थाना प्रभारी निरीक्षक चकरनगर को थाने पर जाकर बताया पर पुलिस की चलते व्यस्तता कोई कार्यवाही अमल में ना आने पर उन्होंने एक प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी चकरनगर को बीते दिवस प्रस्तुत किया जिस पर पीठासीन अधिकारी ने संबंधित को जो भी निर्देशित किया हो लेकिन प्रभारी निरीक्षक ने तुरंत संज्ञान लेते हुए पीड़ित महिला की शिकायत पर जांच हेतु उप निरीक्षक घनश्याम को हमराही फोर्स के साथ घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया। उप निरीक्षक घनश्याम ने फौरी तौर पर पीड़ित महिला से दूरभाष पर बात कर स्थिति के बारे में जाना तो पीड़ित महिला ने बताया कि आप मुझे रोक गए हैं पर शिवकेश नीव खुदा कर दीवाल बनाने में लगे हुए हैं उप निरीक्षक ने पीड़ित महिला को सांत्वना देते हुए कि मैं अभी आ रहा हूं अल्प समय में प्रभारी हल्का इंचार्ज तुरंत मौके पर पहुंचे जहां पर उपनिरीक्षक महोदय ने स्थिति को देखा और लोगों से जानकारी की इसके बाद उन्होंने पीड़ित महिला की बात को परखने के बाद विपक्षी शिवकेश की तरफ महिला के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के प्रकाश में देखते हुए पाया कि जब महिला को कार्य यह शिवकेश नहीं करने दे रहे हैं फिर अपनी दीवाल उसी जगह पर बनाने के लिए निर्माण कार्य क्यों करवा रहे हैं।इस पर उप निरीक्षक घनश्याम ने तुरंत संज्ञान लेते हुए शिवकेश के कार्य को भी रोकने का निर्देश दिया कि जब तक तीनों पक्ष क्रेता-विक्रेता और दखलंदाजी वाले लोग इकट्ठा थाने या संबंधित सक्षम अधिकारी के पास जाकर निर्णय नहीं ले लेते हैं तब तक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से किसी प्रकार का कोई निर्माण कर्य नहीं होगा। उप निरीक्षक घनश्याम की इस कार्य की सराहना की जा रही है कि दरोगा घनश्याम ने सही विवेक से कार्य करते हुए शांति कायम बनी रहे इस उद्देश्य से उभय पक्षों को किसी प्रकार का निर्माण कार्य करने से मना कर दिया और उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि उभय पक्षों में यदि कोई भी किसी प्रकार का विवाद हुआ तो विधिक कार्यवाही करने में पुलिस पीछे नहीं हटेगी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?