विश्व नदी दिवस की पूर्व संध्या पर लोगों को जागरुक करते हुए निकाली गई रैली

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – गंगा समग्र इकाई एवं जीवीए ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में विश्व नदी दिवस की पूर्व संध्या पर आज आवास विकास से बढ़पुर देवी मंदिर तक लोगों को जागरुक करते हुए रैली निकाली गई, रैली में छात्र- छात्रा स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर चल रहे थे, जिन पर लिखा था–जल है तो कल है,पर्यावरण बचाओ जीवन बचाओ,जब नदियां होंगी स्वच्छ,तब देश बनेगा स्वस्थ आदि।


इस दौरान गंगा समग्र के शिक्षण आयाम के जिला प्रमुख विपिन अवस्थी संस्थापक जीवीए ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के निदेशक ने कहा कि संगठन जिले के सभी स्कूलों में जाकर जागरूकता अभियान का कार्य प्रारंभ करेगा कि जीवन शैली में नदियों का संरक्षण और पर्यवाण का संरक्षण कितना महत्वपूर्ण है जिससे कि आगे आने वाली पीढ़ी को इन विषम परिस्थितियों का सामना न करना पड़े। गंगा समग्र के जिला संयोजक आदित्य दीक्षित ने कहा कि विश्व नदी दिवस 2005 से मानाना प्रारंभ हुआ, इसका महत्व है की नदियों का संरक्षण के लिए जन जागरूकता, आज हमने बा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के प्रांगण में बढ़पुर मंदिर स्थित प्रांगण में गंगा नदी संरक्षण के लिए संकल्प व शपथ दिलाई,जिससे कि पर्यावरण व नदियों का संरक्षण हो सके।
जिला सहसंयोजक रवि मिश्रा ने कहा हम भारतवासी नदियों की पूजा करते हैं पर्यावरण को धोखा देना स्वयं में अपने आप को धोखा देने के समान है, इस पितृपक्ष के पावन समय में लोग अपने पूर्वजों को तर्पण देते हैं व गंगा जी में जल दान देने की आस्था रखते हैं तो फिर गंगाजी को स्वच्छ रखने में परहेज क्यों करते हैं। सभी छात्र छात्राओं का यही कहना था कि इस तरह की रैलियों के माध्यम से हम सभी संगठन के कार्यकर्ता व छात्र छात्रा जागरूकता का कार्य कर रहे हैं, लोग नदियों का संरक्षण करें और पर्यवारण को बचाने की शपथ लें तभी जीवन बचेगा और हर तरफ खुशहाली आएगी।


रैली में प्रचार प्रसार प्रभारी सुनील गुप्ता,युवा प्रभारी प्रशांत मिश्रा, शिक्षिका शिल्पी सक्सेना, पूजा दीक्षित, उमा देवी,लक्ष्मी,श्वेता मिश्रा,शिवम,आदर्श,विनय,
आकाश,प्रिंस,अनुष्का आदि उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?