राजेपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
विकासखंड में आयोजित कृषि खरीफ गोष्टी में मुख्य अतिथि विधायक सुशील शाक्य ने कहा आप लोगों ने खेतों में अधिक रासायनिक खाद डालकर भूमि को अन उपजाऊ भूमि बना दिया है आप लोग रासायनिक खाद का प्रयोग कम कर गोबर की खाद से जमीन उपजाऊ बनाएं। उपनिदेशक कृषि थान सिंह ने कहा अच्छी पैदावार लेने के लिए खेत की मिट्टी का परीक्षण कराये तथा आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति करें ।डॉ महेंद्र सिंह ने पशुओं के आसपास सफाई टीकाकरण के बारे में जानकारी दी। जय जगदीश चंद्र कटियार ने पशुपालन जैविक खाद का प्रयोग करने के बारे में बताया। ए डी ओ कृषि रक्षा अभिषेक शुक्ला ने फसलों में लगने वाले रोग तथा रोकथाम के बारे में बताया गोष्ठी में खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल, पशु चिकित्सा अधिकारी रश्मि श्रीवास्तव गोष्टी को संबोधित किया गोष्ठी में ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी, ए डी ओ पंचायत अजीत पाठक, के अलावा कृषि विभाग के कर्मचारी एवं किसान मौजूद रहे।