राजेपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज,अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र में एसपी के निर्देश के बाद थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पांच जुआरी को धर दबोचा इस दौरान थाना अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में कांस्टेबल सहदेव अभिषेक कुमार फोर्स पुलिस मौके पर मौजूद रहा कड़क़ा बांध के कोठरी के निकट ही जुआ खेल रहे थे थाना पुलिस ने मौके पर योगेंद्र सिंह पुत्र प्रभु दयाल उम्र 28 वर्ष निवासी मोहद्दीपुर थाना राजेपुर शंकर प्रकाश पुत्र जगन्नाथ सिंह उम्र 52 वर्ष नगला हलु थाना अल्लाहगंज शाहजहांपुर अमरपाल पुत्र बाबू सिंह 45 वर्ष मवेसी डाक्टर भुड़िया भेड़ा नरेश पुत्र सूबेदार सिंह 39 वर्ष राजेपुर अबरार पुत्र मुस्ताक खान 53 वर्ष निवासी कड़का के पास से एक ताश गड्डी एक अखबार का कागज एक मोमबत्ती एक माचिस 2172 रुपए नगर पुलिस ने बरामद किया है वहीं मुलजिमों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है राजेपुर थाना अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सोलंकी ने बताया है की पांच जुआरी के पास से जुआ खेलते पकड़े गए हैं मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच कार्यवाही की जाएगी।