Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘तम्बाकू मुक्त युवा अभियान’’ का आयोजन

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज –   राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक- 24 सितम्बर 2024 से 02 माह तक ‘‘तम्बाकू मुक्त युवा अभियान’’ का आयोजन किया जाना है जिसके तहत आज दिनांक-24.09.2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी, फर्रूखाबाद द्वारा तम्बाकू मुक्त युवा अभियान प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, जो कि कुल 09 दिवस जिला मुख्यालय सहित समस्त ब्लाक के कस्बे, गाॅव, आरोग्य मेला, हेल्थ वेलनेस सेन्टर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, तहसील थाना, चिकित्सालय आदि पर पहुॅच कर प्रचार-प्रसार करेगा। उक्त अभियान दिनांक- 24.09.2024 से 02 माह तक जारी रहेगा जिसके अन्तर्गत, पुलिस विभाग, पंचायतीराज विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग से समन्वय स्थापित कर जनपद के 800 विद्यालयों में जागरूकता, शपथ आदि कार्यक्रमों का आयोजन कराते हुए तम्बाकू मुक्त घोषित कराये जाने हेतु कार्यवाही करायी जायेगी। पंचायतीराज विभाग से समन्वय स्थापित कर 100 गाॅवों को तम्बाकू मुक्त घोषित कराया जायेगा साथ ही चिकित्सा विभाग द्वारा 150 आई0सी0 कैम्पेन शहरी व ग्रामीण स्तर पर कराया जायेगा एवं पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर 80 इन्फोर्समेन्ट कैम्पेन का आयोजन कराये जाने का कार्य किया जायेगा।

उक्त दिवस पर डा0 अवनीन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी फर्रूखाबाद द्वारा बताया गया तम्बाकू में मौजूद 4000 जहरीले तत्व मानव शरीर में अनेक प्रकार के रोग उत्पन्न करते है, इसमें बालों का झड़ना, मोतियाबिन्द, फेफडों का कैंसर, दिल की बीमारी, आदि बीमारिया शामिल है। डा0 दलवीर सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया, कि नशा छोडने हेतु मन में दृढ इच्छा होनी चाहिए। यदि नशा एक बार में न छोडा जा सके, तो धीरे-2 मात्रा कम करके छोडना चाहिए, डायरी लिखें, सभी मित्रों एवं परिचितों को बतायें, कि आपने तम्बाकू छोंड दी है। आप अपने पास सिगरेट, गुटखा व तम्बाकू न रखें, खुले पैसे न रखे। श्री सूरज दुबे, जनपद सलाहकार एन0टी0सी0पी0 द्वारा बताया गया कि तम्बाकू छोडने हेतु जिला चिकित्सालय डा0 राम मनोहर लोहिया पुरूष चिकित्सालय व ब्लाॅक स्तर समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर कान्सलर व सी0एच0ओ0 द्वारा तम्बाकू छोडने हेतु काउंसलिंग की जा रही है। तम्बाकू छोडने हेतु 1800-112-356 पर सुबह 8ः00 बजे से सायं 8.00 बजे तक (सोमवार छोड़कर) निःशुल्क काॅल करने हेतु भारत सरकार द्वारा टोल फ्री नं0 जारी किया गया है जिससे घर बैठें तम्बाकू छोडने हेतु काॅल सेन्टर मदद करेगा। उक्त दिवस पर डा0 सर्वेश यादव अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्रीमती कंचन बाल जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन0एच0एम0, श्री रणविजय सिंह, डी0सी0पी0एम0 आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?