16 वर्षीय कक्षा 11 की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में डूबकर मौत

अमृतपुर ,  फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज- अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट 

थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी अलका पुत्री हरकिशन उम्र 16 वर्ष जो कक्षा 11 की दयानंद इंटर कॉलेज की छात्रा है। बुधवार सुबह लगभग सात बजे के करीब अपनी बहन मधु के साथ छात्रा के साथ कॉलेज के लिए घर से निकली। लेकिन कालेज नहीं पहुंची। बताया जा रहा है कि बहन मधु के साथ अलका कुठला झील के लिए जाने वाली रास्ता की पुलिया के पास चली गई। जहां पर पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में डूबने लगी। जिसको देखकर मधु मौके से भाग कर परिजनों को सूचना देने चली गई। जब तक परिजन आते तब तक देर हो चुकी थी। परिजनों ने काफी खोजबीन की तथा पुलिस को सूचना दी तो मौके पर थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी पहुंची व नायब तहसीलदार ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। जिसके बाद शव को पानी से बाहर निकलवाया। मौके पर फील्ड यूनिट की टीम ने पहुंचकर जांच कर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने जांच पड़ताल के छात्रा के शव का पंचनामा भर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक छात्रा तीन भाई अनुज, दीपक, सुमित छोटी बहन मधु से बड़ी थी। शव को देखकर मां प्रीती का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?