अमृतपुर ,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज- अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
जीवन स्वस्थ बनाना है संचारी रोगों को भगाना है जैसे शब्दों के उद्घोष के साथ विकासखंड राजेपुर में संचारी रोगों को दूर करने के लिए एडियो पंचायत अजीत पाठक एवं डॉक्टर रोहित कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ब्लॉक स्तर के सचिव प्रधान शामिल हुए। आयोजित कार्यक्रम में जानकारी उपलब्ध कराई गई कि गंगा पार क्षेत्र में बाढ़ एवं बरसात की विदाई के उपरांत कीट पतंगे मच्छर मक्खी आदि आधिकाधिक मात्रा में पैदा हो जाते हैं। जिनके चलते बीमारिया पनपने लगती हैं। इन बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में सचिन प्रधान आशा बहुएं मिलकर जिम्मेदारी को निभाते हुए कीटनाशक दवाइयो का छिड़काव कराये जिससे संचारी रोग पर नियंत्रण पाया जा सके। एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में प्रत्येक ग्राम सभा के नागरिक को सहयोग करना होगा एवं जिम्मेदार व्यक्तियों को अपनी जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी। गांव की गलियां नालियां कूड़े के ढेर गांव के किनारे लगे घूरे कबाड़ आदि की साफ सफाई के लिए इस योजना पर अमल करना होगा और वरीयता के आधार पर साफ सफाई पर ध्यान देना होगा। आयोजित कार्यक्रम में प्रधान बृजपाल अनखपाल छोटेलाल बाबूराम पंकज तिवारी शिवदेस अतर सिंह राजकुमार राठौर पंचम सिंह अभय राजपूत एवं ग्राम विकास अधिकारियों में अवनीश शिव सिंह प्रदीप मनीष आदि शामिल रहे।