ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास को लेकर खुली बैठक का आयोजन

राजेपुर , फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

आज ग्राम सभा भवन मे ग्राम विकास अधिकारी व् ग्राम प्रधान अनिल कुशवाह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास की खुली बैठक रुलापुर पंचायत भवन मे सपन्न हुई | ग्राम विकास अधिकारी मुनीश कुमार एवं ग्राम प्रधान अनिल कुशवाह द्वारा ग्रामीणों को सरकार की मंशाओं के अनुसार जारी आवासीय गाइडलाइन के वारे मे सभी ग्रामीणों को जानकारी दी गई। सरकार की मंशा के अनुसार उन सभी पात्र व्यक्तियों को आवासीय सुविधा का लाभ दिया जाएगा जो सरकारी गाइडलाइन के अनुरुप पात्र है | ग्राम प्रधान अनिल कुशवाह द्वारा बैठक में यह स्पष्ट कहा गया की जो पात्र होंगे उनको आवासीय सुविधा का लाभ मिलेगा इसमें कोई सन्देह नही है | मौके पर अमन अवस्थी (समाज सेवक) राष्ट्रीय महासचिव -राष्ट्रीय सनातन संस्कृति RSS ,संतोष,संजू त्रिवेदी ,आकाश दीक्षित,हरिहरसेवक,मंगली ,रमेश,पूर्व प्रधान अनगपाल राजपूत,रमेश,पुत्तु राजपूत,कश्मीर,मनीराम,घनश्याम,केशराम कुशवाह,जयपाल सिंह कुशवाह,श्वामीदयाल कुशवाह,शिवदेश्वर,सर्वेश कठेरिया,परमेश्वर,कन्हैयालाल व ग्राम पंचायत सहायक सुजित त्रिवेदी सहित सैकडों ग्रामीण उपस्थित रहे|

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?