फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज,आलोक शुक्ला की रिपोर्ट ,भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति ने जिलाध्यक्ष सत्यभान झा के नेतृत्व में आक्रोशित पदाधिकारियों द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि तीन दिनों के भीतर न्यायिक पैमाइश नहीं कराई गई, तो संगठन के पांच पदाधिकारी अर्धनग्न होकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना देंगे।
ग्राम पंचायत झसी में एक जमीनी विवाद चल रहा है, जिसमें न्यायालय के आदेश के बावजूद राजस्व कर्मचारी उचित कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इससे नाराज होकर संगठन ने पूर्व में धरना दिया था, जिसमें उप जिलाधिकारी ने नाप करने का भरोसा दिया था। लेकिन, अब तक नाप न होने से संगठन के पदाधिकारियों में रोष है।
संगठन के जिला अध्यक्ष सत्यभान झा ने स्पष्ट किया कि किसी भी किसान भाई का उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने राजस्व निरीक्षक सत्येंद्र यादव, लेखपाल आशुतोष, विजयपाल, शरद यादव और अतुल प्रताप से तत्काल पैमाइश कराने की मांग की है। झा ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन तीन दिनों के भीतर उचित कार्रवाई नहीं करता है, तो संगठन के उदयभान सिंह, दीपक शर्मा, श्यामवीर शाक्य, श्रीकांत, और राधेश्याम उर्फ विश्राम अर्धनग्न होकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना देंगे। ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि धरने की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन के भ्रष्ट अधिकारियों पर होगी। संगठन ने अपने संघर्ष को जारी रखने का संकल्प लिया है और न्याय पाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही है।