नगर में सीसीटीवी कैमरे की मांग को लेकर फिर आंदोलन करेगा युवा व्यापार मंडल

फर्रूखाबाद, आरोही टुडे न्यूज ,आलोक शुक्ला की रिपोर्ट ,युवा व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री अंकुश श्रीवास्तव ने बताया कि नगर में सुरक्षा और अपराध पर नियंत्रण के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग को लेकर युवा व्यापार मंडल एक बार फिर आंदोलन की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही युवा व्यापारी एकत्र होकर सडक़ों पर उतरेंगे और इस मांग को लेकर दबाव बनाएंगे। अंकुश श्रीवास्तव ने बताया कि इससे पहले भी युवा व्यापार मंडल ने नगर पालिका परिषद से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की थी, और कई बार इस मुद्दे को उठाया गया था। नगर पालिका द्वारा आश्वासन भी दिया गया था, लेकिन पालिका की धीमी कार्यशैली के चलते अब तक यह मांग पूरी नहीं हो पाई है। इस कारण युवा व्यापार मंडल में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि नगर पालिका अध्यक्ष समय रहते अपने दिए हुए वादों को पूरा नहीं करते हैं, तो उन्हें एक बार फिर विरोध का सामना करना पड़ेगा। यदि आवश्यकता पड़ी, तो युवा व्यापार मंडल मजबूरन आंदोलन करेगा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?