फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज- आज एस एस पब्लिक स्कूल में सरदार भगत सिंह जी की जयंती बड़े धूम धाम से मनाई गई।
इस अवसर पर कमेटी चैयरमैन सुरेश चंद्र अवस्थी, मैनेजर श्रीमती अनुपम अवस्थी, तथा डायरेक्टर जतिन नारायण अवस्थी ने सरदार भगत सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मैनेजर श्रीमती अनुपम अवस्थी ने सरदार भगत सिंह जी के बचपन से ही निर्भीक स्वभाव का वर्णन करते हुए उनके द्वारा खेत में बंदूके बोने का वृतांत सुनाया।
संस्था के प्रधानाचार्य देवेश नारायण अवस्थी ने असेंबली में बंब फेकने और साइमन कमीशन के विरोध और काकोरी काण्ड के बारे में बच्चों को बताते हुए उनके वीरता और निडरता के गुणों से प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर कोआर्डिनेटर राहुल मिश्रा, राजेश तिवारी, प्रतिभा सिंह, पूजा, आयुषी,कशिश तथा सोनू सिंह आदि शिक्षकों ने सरदार भगत सिंह जी के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्व पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न प्रसंग प्रस्तुत किए।।
इस अवसर गौरव,हर्षित, प्रिया, वैष्णवी, आरिश, पीयूष, अविरल, श्याम, रिवांश, अक्षिता, कार्तिक,आरव, सोनल, प्रयांशी, रिशव, अनुष्का,आदि अनेक बच्चे उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को टाफी और बिस्किट वितरित किए गए।