राजेपुर, फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट- थाना क्षेत्र के गाजीपुर के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के ही गांव चाचूपुर ,शांति नगर निवासी जोगेंद्र पुत्र रामनिवास जो राजेपुर कस्बे से सब्जी लेकर घर वापस जा रहा था तभी फर्रुखाबाद की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सड़क के किनारे खेल रहे करन पुत्र अमित उम्र 12 वर्ष निवासी गाज़ीपुर के ऊपर जा गिरी जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया रास्ते से गुजर रहे क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्र नाथ राय ने आनंन फानन में बच्चों को प्राइवेट वाहन से अस्पताल भिजवाया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर प्रमित राजपूत के द्वारा दोनों घायलों को जिला अस्पताल राममनोहर लोहिया रेफर कर दिया अस्पताल पहुंची पुलिस के द्वारा घायलों से जांच पड़ताल की गई।
