राजेपुर ,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज,अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट-
थाना क्षेत्र के गांव जिटौली के मजरा रामपुर में गांव के ही पीड़ित अतिराज के द्वारा जानकारी दी गई है कि दबंग यशवंत उर्फ पप्पू के द्वारा बंजर की जमीन पर कब्जा करके दुकानों पर निर्माण कार्य कर दिया और हम लोगों को धमकी देते हैं कि मेरी दुकान तुड़वाकर दिखाओ तो उसी को देखते हुए समाधान दिवस में पीड़ित ने पहुंचकर तहसीलदार से गंवार लगे की बंजर की जमीन पर गांव के ही दबंग लोग कब्जा करके दुकानों का निर्माण कार्य कर दिया है और लेखपाल सावन यादव के द्वारा कब्जा मुक्त जगह नहीं कराई जा रही है जो कि मैं लगभग दो दर्जन से ज्यादा शिकायतें की हैं लेकिन अभी तक कोई भी मुझे न्याय नहीं मिला मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री डीआईजी आईजी जिला अधिकारी उप जिला अधिकारी तहसीलदार सभी को मैं प्रार्थना पत्र दिए थे कि बंजर की जमीन पर दबंग लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है लेखपाल की सेहपर पर दुकानों का निर्माण कार्य हो गया है लेकिन कोई भी देखने नहीं आया बल्कि आज समाधान दिवस में भी शिकायत की लेकिन मिला भरोसा पीड़ित अतिराज का बताना है कि मैं जब तक नहीं बैठूंगा जब तक इन लोगों की दुकान बंजारा की जमीन से कब्जा मुक्त नहीं कर देंगे उधर भाजपा सरकार कह रही है कि वह माफिया दबंग सुधर जाएं या प्रदेश ढील दें या जेल में चले जाएं लेकिन उन दबंग माफिया पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है इसको कोई भी जानकारी नहीं हो पा रही बल्कि बंजारा की जमीन पर दुकानें बनाकर निर्माण कर लिया है और आए दिन पीड़ित अधिराज को गाली गलौज में मारपीट की धमकी देते हैं तहसीलदार कर्मवीर से बात की तो उन्होंने बताया है कि हमारे कोर्ट में 67 की कार्रवाई लेखपाल के द्वारा की गई है इसीलिए बंजारा की जमीन से दुकानों का निर्माण नहीं करवाया जा सका।