फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज,अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट – जनपद के कस्बा अमृतपुर स्थित जूनियर हाई स्कूल सिविलियन विद्यालय में पब्लिक हेल्थ आउटरीच निःशुल्क सार्वजनिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 968 मरीज को पंजीकृत कर दवाई का वितरण किया गया।उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसायटी लखनऊ द्वारा संचालित आयुर्वेदिक,होम्योपैथिक एवं यूनानी योग द्वारा निशुल्क सार्वजनिक स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं।जिसमें मुख्य अथिति अमृतपुर विधानसभा के विधायक सुशील शाक्य रहे,जिनके द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।योग प्रशिक्षक आशीष कुमार,रंजीत यादव,मैंना देवी द्वारा आए हुए मरीजों को योग कराया गया तथा योग के बारे में जागरूक किया गया तथा लंबाई बढ़ाने के भी कई आसान कराए गए।प्राणायाम में नाड़ी सोधन,भस्तिका, ब्रह्मणी से मरीजों को होने वाले लाभों को बारे में अवगत कराया गया।इसमें आयुर्वेदिक के 381, यूनानी के 201 ,होम्योपैथिक के 284 तथा योग के 102 मरिज पंजीकृत हुए,कुल मरीजों की संख्या 968 रही।जिसमें सर्दी जुकाम, बुखार सहित पेट से सम्बंधित मरीज शिविर में पहुंचे।नोडल अधिकारी डॉक्टर शिवम गुप्ता द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। आयुर्वेद से डॉ.गौरी शंकर, डॉक्टर शैफाली भदौरिया द्वारा लोगों को दवाई वितरित की गई।यूनान से डॉक्टर मोहम्मद असलम नें लोगों को दवाई वितरित की।होम्योपैथिक से डॉक्टर सुरेंद्र ने दवाई वितरण की।
नोडल अधिकारी डॉक्टर शिवम गुप्ता ने बताया है कि इमादपुर में और अमृतपुर में कैंप किया गया है।अगला कैंप सलेमपुर में किया जाएगा। होम्योपैथिक पीएससी कड़हर,यूनानी पीएससी पिपरगांव में स्थित है। आयुर्वेदिक पीएससी अमृतपुर में संचालित है।यहां पर रोगियों को निशुल्क दवाई का वितरण किया जा रहा है।नोडल अधिकारी डॉ.शिवम गुप्ता ने बताया है कि उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसायटी द्वारा आयुष को बढ़ावा देने के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है,जो महीने के एक दिन विभिन्न स्थानों पर आयोजित हो रहे हैं।जिसका मुख्य उद्देश्य आयुष को घर-घर तक पहुंचाना है।कैंप में सर्दी, जुकाम,बुखार के मरीज देखे गए। अधिकांश संख्या में त्वचा से संबंधित मरीज रहे।चारों ओर पानी भरा होने के कारण अब जहरीले कीड़ों ने जन्म ले लिया है,जिसके कारण त्वचा रोग फ़ैल रहा है।मेले में भी सर्वाधिक संख्या त्वचा रोग के मरीजों की रही।