अमृतपुर, फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट- अपने पूर्वजों की याद में सज्जन व गंभीर व्यक्ति समाज में कुछ न कुछ करने का विचार रखते हैं और जब उनके जज्वात ऊंचाई तक पहुंचने लगते हैं तब वह अपने परिवार और अपने पूर्वजों को कुछ न कुछ यादगार देने का प्रयास करते हैं। इसी प्रयास में अमृतपुर के पैतृक निवासी द्विवेदी परिवार ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। मुख्यमंत्री के संदेश और सामाजिक ऊर्जा का सम्मान करते हुए गंगा पार क्षेत्र के ग्राम अमृतपुर में पहुंचकर इस परिवार ने अपने पूर्वजों की याद में कई एक फलदार फूलदार वृक्ष लगाए।भाजपा के पूर्व ऊर्जा मंत्री स्व. ब्रह्मदत्त द्विवेदी के पुत्र सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं एम एल सी प्रांशु दत्त द्विवेदी के बड़े भाई सुधांशु दत्त द्विवेदी भास्कर दत्त एवं परिवार के सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा अपनी व अपने पूर्वजों की जन्म भूमि अमृतपुर में 28/5/2024 को हवन पूजन कर अपने पूर्वजों की याद में स्मृति वाटिका में फलदार एवं विभिन्न तरह के फूल दार बृक्ष लगाकर निर्माण कर पुनीत कार्य किया। इस अवसर पर डॉ हरिदत्त द्विवेदी एवं कृष्णदत्त द्विवेदी ने व सम्मानित सुधांशु दत्त द्विवेदी ने अपने सभी पूर्वजों को याद किया। मौके पर आये हुए सभी सम्मानित लोगों का आभार व्यक्त किया एवं प्रसाद वितरण किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में अमृतपुर क्षेत्राधिकार रविंद्र नाथ राय थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी शहर क्षेत्र के ठेकेदार कोटेदार व ग्राम प्रधान शामिल हुए। इस पुनीत कार्य में ग्राम सभा के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।