अमृतपुर, फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज,अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट-
थाना क्षेत्र में गंगा पार ग्रामीण अभी तक नदियों में आई बाढ़ को लेकर परेशान चल रहा था। जिससे उसकी फसले बर्बाद हुई काम धंधे चौपट हो गए और पशु बीमार होकर असमय काल के काल में समा गए। अब इस सैलाब से थोड़ी निजात मिली तब चोरों का आतंक इन क्षेत्रों में फैलने लगा। पशुपालक अब अपने जानवरों को लेकर सचेत होने लगे हैं। क्योंकि ग्राम जटपुरा निवासी रामबाबू ग्राम खुशाली नगला निवासी प्रेम सिंह की एक-एक भैंस जिसकी कीमत लगभग 50 से 60 हजार रुपये बतायी गई बीती रात चोरी कर ली गई। किराचन में भी एक भैंस चोरी करने का प्रयास चोरों द्वारा किया गया। लेकिन तब तक आहट पाकर ग्रामीण जाग गए और चोर मौके से भाग जाने में सफल रहे। इन ग्रामीणों ने बताया कि उनकी गाय और भैंस घर के बाहर बंधी हुई थी जो कि रोज की भांति बंधी रहती हैं। आज अचानक रात्रि में इन भैंसों की चोरी कर ली गई। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर चोर पकड़ने के लिए सबूत जुटाना शुरू कर दिए।