आरोही टुडे न्यूज – ललित फाउंडेशन के द्वारा आयोजित अभिव्यंजना 3.0 व कवि प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ डा. कुमार विश्वास, अमित शर्मा,कुशल कुशवाहा, अनिल अग्रवंशी, सुदीप भोला, गौरव चौहान,प्रवीण शुक्ल सहित तमाम वरिष्ठ कवियों ने नोएडा के गौर सरोवर के ग्राउंड में किया गया जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों के कवियों व उनकी टीमों ने हिस्सा लिया। इस कवि प्रीमियर लीग में फर्रुखाबाद के प्रियांशु पाण्डेय ने कबीर किंग्स टीम से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कवि प्रीमियर लीग के इस मैच में प्रियांशु पाण्डेय को हीरो ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
इस अवसर पर फर्रुखाबाद के साहित्यिक व खेल जगत से जुड़े लोगों में काफी खुशी का माहौल है।
इस मौके पर विशाल श्रीवास्तव, दिलीप कश्यप कलमकार, वैभव सोमवंशी, गीता भारद्वाज, राममोहन शुक्ल, वासू पाण्डेय सहित तमाम युवा साहित्यकारों ने उनको बधाइयाँ दी हैं।