फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट-
बीते सप्ताह से पानी घटने के बाद गड्ढे,नालो और गलियों में रुके हुए पानी से बदबू व सड़ांध के चलते बीमारियों ने दस्तक देनी शुरू कर दी। इन्हीं सब समस्याओं के चलते बीते बाढ़ काल के दौरान जिलाधिकारी बीके सिंह ने स्वास्थ्य टीमों को निर्देश दिए थे कि वह अपने-अपने क्षेत्र में जाकर बाढ़ पीड़ित लोगों की समस्याओं से रूबरू हो और बीमार परेशान लोगों तक निशुल्क दवाई पहुंचाएं।इसी क्रम में आज अमृतपुर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर गौरव वर्मा ने स्वास्थ्य टीम के पवन कुमार, कुशल व राकेश कुमार के साथ ग्राम किराचन में पहुंचकर 155 बीमार मरीजों को दवाइयां वितरित की।जांच के दौरान पाया गया कि इस बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के गांव में अधिकतर मरीज जुखाम, बुखार,खांसी, वायरस, चर्म रोग संबंधित थे।इन मरीजों को जांच के उपरांत निशुल्क दवाइयां का वितरण किया गया और संभावित बीमारियों से बचने के उपाय भी बताए गए। बदलते मौसम में सर्दी जुकाम और खांसी होने की संभावना अधिक रहती है।