कायमगंज ,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज :- देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी एवं भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ अरशद मंसूरी ने दलित बस्ती प्रेम नगर के बूथ संख्या-201 पर पार्टी के निर्देशानुसार विशेष सदस्यता अभियान चलाया!
समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी ने दलित बस्ती में घर-घर दस्तक देकर लोगों कों पार्टी की नीतियों व रीतियों से अवगत कराकर भाजपा की सदस्यता दिलवाई! यहीं नहीं लोगों के दरवाजे पर भाजपा का स्टीकर लगाकर प्रचार-प्रसार भी किया! डॉ अरशद मंसूरी के विशेष प्रयास से एक दिन में 77 ग्रामीणों कों भाजपा की सदस्यता दिलवाई गई! इस दौरान सियाराम कोरी, मोरपाल शर्मा, मोहम्मद वसीम मंसूरी आदि लोग उपस्थित रहें!