स्वच्छता पखबाड़े मे भी सफाई को तरसता एशिया के सबसे बड़े ब्लॉक महेबा का शहीद स्मारक

ब्यूरो इटावा, आरोही टुडे न्यूज 

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयन्ती से पहले जनपद मे चलाए जा रहे साफ सफाई पखवाड़े के बाद भी महेवा मे स्थापित शहीद स्मारक मे गंदगी का अंबार क्यों?

इटावा:- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जयन्ती से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा साफ सफाई पखवाड़ा मनाया जा रहा है वहीं ये आदेश भी है की सभी स्मारकों की साफ सफाई की जाए लेकिन जनपद मे एशिया के प्रथम विकास खंड माने जाने वाले महेवा की मुख्यालय ग्राम पंचायत महेवा में मुख्य पुराने चौराहे पर सन 1971 मे स्थापित शहीद स्मारक अपनी दुर्दशा पर आशू बहा रहा है स्मारक के आसपास अतिक्रमण के साथ ही चारो तरफ गंदगी ,गोबर आदि के अंबार लगे है तत्कालीन भरथना तहसील के उप जिलाधिकारी रहे आई ए एस इंद्रजीत सिंह ने उक्त स्मारक को अतिक्रमण मुक्त कराकर पार्क बनाने का प्रस्ताव दिया था पर उनका स्थानांतरण हो जाने के बाद उक्त प्रस्ताव समय बीतने के साथ ही ठंडे बस्ते में चला गया।
*शहीद स्मारक की दुर्दशा को लेकर जिला समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय भान सिंह यादव* ने कहा कि यदि समय रहते प्रशासन ने सुध न ली तो उक्त स्मारक केवल कागजों में ही दर्ज रह जाएगा तथा नामो निशा मिट जाएगा ।
प्रशासन को शहीद स्मारक की ओर ध्यान देना चाहिए तथा उक्त स्मारक का उद्धार कराना चाहिए और वहां पर पार्क का निर्माण होना चाहिए जिससे कि उपरोक्त स्थान का मह्त्व और सुंदरता वापस आनी चाहिए।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?