ब्यूरो इटावा, आरोही टुडे न्यूज
जसवंत नगर (इटावा)- नगर पालिका परिसर में मनाई गई महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती इसी के साथ स्वच्छता के प्रति श्रमदान अभियान भी चलाया
जसवंत नगर (इटावा) दिनांक 2 अक्टूबर को पालिका परिसर में पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की मनाई गई जयंती इसके उपरांत पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार, अधिसाशी अधिकारी श्याम वचन सरोज व वक्ता डॉ धर्मेन्द्र कुमार जाटव आदि ने अपने अपने उद्भोदन में देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की महानता व देश के लिए त्याग और समर्पण के बारे में बताया साथ ही स्वच्छता के लिए श्रम दान की शपथ दिलायी जिसके बाद प्राथमिक विद्यालय में श्रमदान अभियान के चलते स्वच्छता अभियान चलाया गया इस मौक़े पर गणमान्य नगर के सांसद प्रतिनिधि मुहम्बद हाजी शमीम (पप्पू) अशोक यादव, डॉ धर्मेन्द्र कुमार जाटव, बंटू गुप्ता,सत्यवती यादव, राशिद सिद्दीक़ी सभासद- सतीश चंद्र, दिलीप कुमार, कमल प्रकाश, संजीव कुमार, संजय कुमार, मुहम्मद फैजान, प्रमोद कुमार, गुड्डू शाक्य आदि के साथ पालिका के कर्मचारी- लिपिक विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव, कर अधीक्षक अरविंद कुमार शर्मा, बड़े बाबू नवनीत कुमार, लाल कुमार शिवांग यादव सूरज शंखवार, अनिल कुमार, अतुल कुमार आदि आदि लोग मौजूद रहे।
