ब्यूरो इटावा, आरोही टुडे न्यूज
गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती की पूर्व संध्या पर कराया ऐंटी लार्वा दवा का छिड़काव।
पिछले पन्द्रह दिनों से लगातार करा रहे हैं ऐंटी लार्वा दवा का छिड़काव।
इटावा, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगर पालिका परिषद के वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने गांधी जयंती एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती की पूर्व संध्या पर विभिन्न क्षेत्रों में ऐंटी लार्वा दवा का छिड़काव अपनी उपस्थिति में कराया।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि महात्मा गांधी भी स्वच्छता पर जोर देते थे लेकिन कांग्रेस ने इतने सालों उनकी सरकार रहने के बाद भी इस ओर कोई ठोस तो छोड़िए, कोई भी कदम कभी नहीं उठाया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी जब से देश के प्रधान सेवक बनें हैं उन्हीं की प्रेरणा से लोगों में स्वच्छता हेतु क्रांति सी आ गई है, लोग स्वच्छता के प्रति सजग रहने के साथ-साथ उत्साहित भी हुए हैं जब देश के प्रधान सेवक मोदी जी ने स्वयं अपने हाथों में झाडू लेकर स्वच्छता का संदेश दिया।
शरद बाजपेयी ने कहा कि मच्छरों की संख्या में बढ़ोतरी न हो इसलिए पिछले पन्द्रह दिनों से लगातार ऐंटी लार्वा दवा का छिड़काव करा हूं, अब लगातार त्योहारों का आगमन होगा इसलिए हम सभी को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना होगा घरों के साथ साथ अपने आस-पास के परिवेश को भी साफ सुथरा रखना होगा, सड़कों व नालियों में कूड़ा बिल्कुल नहीं डालना है, कूड़ा सिर्फ कूड़े गाड़ी में ही डालें और मच्छरों की रोकथाम हेतु पानी जमा न होने दें।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि शीघ्र ही फागिंग मशीन से दवा का छिड़काव भी कराऊंगा और ऐंटी लार्वा दवा का छिड़काव निरंतर जारी रहेगा।
इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों के साथ साथ क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहे।
