सेवा से सीखें अनुभावात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम में दस युवा प्राप्त करेंगे प्रशिक्षण

ब्यूरो इटावा, आरोही टुडे न्यूज 

इटावा, डॉ.भीमराव अंबेडकर महिला अस्पताल में माय भारत स्वयंसेवकों का सेवा से सीखें अनुभावात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम का महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर शुरुआत की गई | कुल दस युवा इस कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला महिला अस्पताल में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे ,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ,रजिस्ट्रेशन ,हेल्प डेस्क,बुजुर्ग महिला दिव्यांग की सहायता करना आदि कार्य इन युवाओं द्वारा किए जाएँगे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ज़िला महिला अस्पताल द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई ,एवं सफलता से प्रशिक्षण पूर्ण करने की शुभकामनाएँ दी गई । हॉस्पिटल क्वालिटी मैनेजर डॉ सरताज अहमद जी को इस प्रशिक्षण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया । वही स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 17 सितंबर -2 अक्तूबर तक आयोजित किया गया । जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओ को भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला महिला अस्पताल द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए 23-29 आयु वर्ग में कुणाल गुप्ता द्वारा प्रथम स्थान हासिल किया गया तान्या द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर दिव्यांशु रही 15-22 आयु वर्ग में अंजलि यादव प्रथम ,श्रेय चौहान द्वितीय ,अर्चना जैन तृतीय स्थान पर रही ।कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला अस्पताल,जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र सोनिका चंद्रा, सुकन्या कला केंद्र की संस्थापक सीमा ,नेहरू युवा केंद्र लेखाकार श्रवण कुमार बाथम एनएसएस के स्वयंसेवक आदि उपस्थित रहे ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?