फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज ,अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट-
आज नेहरू युवा केंद्र के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 155 भी जयंती पर अवसर पर एक गोष्ठी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं युवाओं के साथ लोगों में स्वच्छता के प्रति अलख जगाने के लिए स्वच्छ भारत बनाने के लिए नवदिया फतेहगढ़ में रैली निकाली गई।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अजय द्वितीय स्थान पर प्रियांशी प्रकाश तृतीय स्थान पर हर्षिता गुप्ता रही।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में बार्ड 3 के सभासद एवं प्रशिक्षक नेहरू युवा केन्द्र का शशांक शेखर मिश्रा ने गांधी जी के कृतित्व एवं चरित्र पर प्रकाश डाला बच्चों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आवाहन किया।
प्रकाश कोचिंग के संचालक राम प्रकाश जी ने बच्चों को विद्यालय कोचिंग एवं अपने अपने घरों पर स्वच्छता रखने की अपील की उन्होंने कहा स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है इसलिए बच्चों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
कार्यक्रम में युवा नेता विशाल शुक्ला, आर्यन सोमवंशी, शुभम मिश्रा सौरभ कांत, राहुल, आकाश आदि लोग उपस्थित रहे।