अमृतपुर,फर्रूखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
पिछले 15 अगस्त को रोजगार सेवक की झण्डा फहराने के दौरान बिजली हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी थी। जिसको लेकर मृतक के घर रोजगार सेवक संघ, खण्ड विकास अधिकारी, पंचायत सचिव कर्मचारी पहुॅचे। सभी लोगों ने मिलकर मृतक की पत्नी को तीन लाख तैतीस हजार तीन सौ इकसठ रूपये धनराशि खाते में भेजी गई।
इस दौरान संगठन के समस्त पदाधिकारियों, साथियों ने विचार-विमर्श कर दो मिनट तक मृतक के घर पर मौन रखा और उनको परिजनों से ढांढस बंधाया।
सूत्रों के अनुसार राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डबरी में रोजगार सेवक देवेंद्र पुत्र रामऔतार उम्र करीब 40 वर्ष को कुठला झील में 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस पर झण्डा फहराने के दौरान हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से करंट लग गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी थी। मृतक के घर रोजगार सेवक, वीडीओ ने शांति पाठ कार्यक्रम में पहुॅचे। यहां रोजगार सेवक मृतक देवेन्द्र सिंह के परिवारीजनों को आर्थिक सहायता तीन लाख तैतीस हजार तीन सौ इकसठ रूपये नकद धनराशि मृतक की पत्नी रमादेवी के खाते में भेजी गई। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी मोहम्मदाबाद अशोक दुबे, खण्ड विकास अधिकारी कमालगंज आलोक आर्य मनरेगा, नवाबगंज खण्ड विकास अधिकारी गगनदीप सिंह पीडी रामसिंह, एपीओ गौरव कुमार, एपीओ राशिद खांन रोजगार सेवक राजीव कुमार, प्रबल प्रताप सिंह, अभय सिंह सहित कई रोजगार सेवक मौजूद रहे।
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
