कायमगंज , फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – अपर जिलाधिकारी सुभाषचन्द्र प्रजापति ने आये हुए फरियादियों की समस्या को सुनकर उनके निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस बीच ए0एसपी0डाक्टर संजय सिंह तथा उपजिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार भी मौजूद रहे। क्षेत्र के विचित्र कुमार पुत्र श्री जयवीर सिंह निवासी अचरिया,वाकरपुर,
मेरापुर ने गांव के ही आशीष पुत्र श्रीकृष्ण के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है उन्होंने कहा कि हमारी जमीन जिसकी गा0सं0 14 तथा गा0सं015 संक्रमणीय भूमि है जो कि प्रार्थी के नाम अभिलेखों में दर्ज है।जिस पर आशीष अबैध व दबंग तरीके से कब्ज़ा करना चाहता है जिससे मै काफी आहत हूँ पीड़ित ने अपर जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच करवाकर न्याय की गुहार लगाई है।
अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति के अलावा क्षेत्राधिकारी जयसिंह परिहार,तहसीलदार विक्रम सिंह,क्राइम इंस्पेक्टर राजेश कुमार,राहुल यादव,विधुत उपखंड अधिकारी विनोद कुमार आदिअधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
शाहनवाज़ खान/फैसल खान की रिपोर्ट